पूर्व वार्ड पंच के पुत्र को जबरन उठाकर ले जाने का आरोप
गोलूवाला | निवादान ग्राम पंचायत के पूर्व वार्ड पंच लालचंद पूनिया ने स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मियों पर उसके 35 वर्षीय पुत्र को उठाकर ले जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पूर्व पंच ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि रविवार को पंचायत घर में हो रहे जलसे में जाते समय उसके पुत्र रामकुमार को थाना प्रभारी सहित चार सिपाही उठाकर ले गए। परिजनों ने थाने जाकर रामकुमार को लाने का कारण पूछा तो पुलिस ने बताया कि उसे हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस अपने साथ ले गई। जंक्शन पुलिस ने बताया कि उससे पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया गया। घटना के बाद रामकुमार का कोई पता नहीं है। प्रार्थी का आरोप है कि उसका पुत्र अभी तक नहीं मिला है। प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से उसके पुत्र की तलाश करवाने तथा दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
इस दौरान थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि रामकुमार हनुमानगढ़ जंक्शन थाने का स्थाई वारंटी है। उसकी तलाश में जंक्शन थाने से यहां पंहुचे एक सिपाही ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसे जंक्शन थाने भिजवा दिया।
इस दौरान थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि रामकुमार हनुमानगढ़ जंक्शन थाने का स्थाई वारंटी है। उसकी तलाश में जंक्शन थाने से यहां पंहुचे एक सिपाही ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसे जंक्शन थाने भिजवा दिया।
Post a Comment