तुलाई नहीं होने पर रोष
पीलीबंगा। नरमा-कपास की तुलाई रोकने सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय किसान संघ तहसील शाखा की बैठक सोमवार को कृषक विश्राम गृह में रामकुमार धारणिया की अध्यक्षता मे हुई।
बैठक में माल खराब होने का बहाना बनाकर नरमा- कपास की तुलाई बीच में रोकने पर सदस्यों ने रोष्ा जताया। माल खरीदने को लेकर विवाद न हों, इसके लिए मंडी समिति सचिव व व्यापार मंडल अध्यक्ष की सहमति से एक कमेटी के गठन का निर्णय हुआ।
अध्यक्ष ने बताया कि कमेटी में एक व्यापारी, दो सदस्य किसान संघ, एक समिति सदस्य व एक बिचोलिया होंगे। बैठक में प्रांतीय प्रतिनिघि रामकुमार खिलेरी, जिला महामंत्री प्रगट सिंह बराड़, तहसील उपाध्यक्ष सुरेन्द्र डेलू, भेराराम धारणिया, ओमप्रकाश नेहरा व अमीलाल बुरड़क ने विचार रखे।
Post a Comment