Header Ads

test

सड़क दुर्घटना में दो वाहन क्षतिग्रस्त

पीलीबंगा। कस्बे के समीप फोरलेन पर मंगलवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मगर कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार नवां निवासी याकूबशाह अपने साथी के साथ कार में हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ की ओर जा रहा था। लखूवाली के पास पीछे से आ रहे सेना के ट्रक ने टक्कर मार दी।

इससे कार रेलवे की दीवार में घुस गई और आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया।दूसरी घटना में एक धर्मकांटे के सामने ट्रक की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई।

पीलीबंगा गांव के सहकारी समिति अध्यक्ष जरनैलसिंह का पुत्र लखूवाली से कार में आ रहा था। अनूपगढ़ के समीप ट्रक चालक के लापरवाही से टक्कर मार देने से कार क्षतिग्रस्त हो गई।

No comments