घर में घुसा ट्रॉला
पीलीबंगा। फोरलेन के समीप स्थित चक 33 एसटीजी में सोमवार तड़के एक आवासीय मकान में ट्रॉला घुस जाने से एक कमरा ढह गया और घरेलू सामान टूट गया। हादसे में ट्रॉले का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हरनेकसिंह ने बताया कि उसका मकान फोरलेन के नजदीक है। पटियाला पंजाब का एक ट्रॉला सूरतगढ़ से पीलीबंगा जा रहा था।
ट्रॉला चालक ने उसे लापरवाही से चलाते हुए उसके घर की दीवार में टक्कर मार दी। हादसे में एक कमरा ध्वस्त हो गया। कमरे में रखा फ्रीज, चारपाई व संदूक भी क्षतिग्रस्त हो गए।
Post a Comment