Header Ads

test

ट्रोला पलटने से एक घायल

पीलीबंगा। अमरपुरा रेलवे फाटक के पास शनिवार को ट्रोला पलटने से खलासी घायल हो गया। ट्रोला रेलवे क्रॉसिंग के पास पलटने से जाम लग गया। रेलवे के खंड अभियंता रामकुमार बिश्नोई ने ट्रोला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

 पुलिस के अनुसार केलो से लदा ट्रक शनिवार शाम को हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ की ओर जा रहा था। तभी अचानक फाटक के पास अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। इससे खलासी डीडवाना थानान्तर्गत गांव खुड़ी निवासी मदनाराम घायल हो गया तथा मार्ग पर जाम लग गया।

No comments