ग्वार चोरी मामला: एक और गिरफ्तार
पीलीबंगा | पुलिस ने बुधवार को कस्बे से ग्वार चोरी प्रकरण मेंं शामिल एक अन्य आरोपी को और गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी एएसआई मनीराम शर्मा ने बताया कि नई बेरेंका (सूरतगढ़) निवासी रामपाल पुत्र सरजीत बावरी मामले में घटना के बाद से ही फरार था, जिसे बुधवार को कस्बे से पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में रामपाल का पिता सरजीत बावरी अभी भी फरार हैं, जिस पर कई मामले पहले से दर्ज है। उल्लेखनीय है कि नवीन मंडी यार्ड परिसर स्थित व्यापारिक फर्म विष्णु ट्रेडिंग कंपनी के मालिक विष्णु बिश्नोई ने पीलीबंगा थाने में अपनी दुकान से ग्वार चोरी की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया था।
Post a Comment