Header Ads

test

कर्ज मुक्त होना है तो किसान करें ग्वार की बिजाई

गोलूवाला | किसानों को ग्वार की बिजाई करनी चाहिए। ग्वार की मांग कभी कम नहीं होगी। ग्वार के उत्पादक किसान आने वाले समय में कर्ज मुक्त हो जाएंगे। यह मेरा दावा है। यह बात सर छोटूराम किसान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष तथा विकास डब्ल्यूएसपी के सीएमडी बीडी अग्रवाल ने बुधवार को स्थानीय धानमंडी में आयोजित किसान सभा में कही। उन्होंने कहा कि ग्वार अब पशुओं का चारा नहीं रहा बल्कि इसके 84 तरह के उत्पाद बनते हैं। इसकी मांग पूरे विश्व में है। आने वाले दो वर्षों में राजस्थान में ग्वार की बदौलत प्रति व्यक्ति आय भारत में सबसे अधिक होगी। उन्होंने उपस्थित किसानों को कहा कि कर्जा उतारना है तो ग्वार की बिजाई भरपूर करो। बीडी अग्रवाल ने ग्वार का समर्थन मूल्य अपनी तरफ से पांच हजार रुपए प्रति क्ंिवटल घोषित करते हुए कहा कि पांच हजार से ऊपर बिकेगा तो बोली पर बेचना, नहीं तो पांच हजार रुपए प्रति क्ंिवटल के हिसाब मैं तुलवा लूंगा। अग्रवाल ने चेताया कि अब कोई भी किसान ऋण चुकाने के लिए अपनी जमीन ना बेचे। दो साल में ऋण स्वत:: ही उतर जाएगा। बशर्ते वह ग्वार का उत्पादन करें। ग्वार की मांग को देखते हुए यह एक लाख रुपए की एक बोरी बिके तो भी कोई बड़ी बात नहीं। ग्वार की उपज के कारण राजस्थान के रेतीले धोरे टकसाल बन जाएंगे। उन्होंने किसानों को ग्वार, सरसों व चना गांठ बांधकर रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बाजार में सरसों के भाव पांच-छह हजार रुपए प्रति क्ंिवटल से कम रहने वाले नहीं है। उन्होंने किसानों को अपने हित के लिए सर छोटूराम किसान समिति से जुडऩे का आह्वान किया। उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस व भाजपा एक ही है। पार्टियां दो परंतु मानसिकता दोनों की एक ही है। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव सिंह जाखड़ ने कहा कि जब तक राजस्थान में किसान मुख्यमंत्री नहीं बनेगा यहां के किसानों का भला होने वाला नहीं है। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान राजेंद्र ज्याणी ने कहा कि आज तक किसी उद्योगपति ने कृषि उपज का समर्थन मूल्य तय नहीं किया जबकि विकास डब्ल्यूएसपी के सीएमडी बीडी अग्रवाल ने किसानों को ग्वार का समर्थन मूल्य पांच हजार रुपए प्रति क्ंिवटल तय किया है। जो भारत सरकार की ओर से तय किए जाने वाले कृषि जिंसों के समर्थन मूल्यों में सर्वाधिक है। 
कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी समिति के चेयरमैन ओमप्रकाश सिहाग, भीम कासनिया, शंकरलाल सिंवर, किरण जग्गा, एडवोकेट बालकिशन, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास गोदारा, पन्नालाल रोलण, स्थानीय करियाना मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम गोदारा, विक्की सिंगला पक्काभादवा सरपंच रणवीर भादू तथा अमर सिंहवाला के किसान चड़सिंह ने संबोधित किया। 

No comments