Header Ads

test

बिना कनेक्शन ही आ गया बिल!

पीलीबंगा | कस्बे में बना बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज का कार्यालय हंसी का पात्र बन गया है। वजह साफ है। बिना कनेक्शन के विभाग ने कुछ उपभोक्ताओं के घर बिल भेज दिए है। सोमवार को ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया कि दक्ष ट्रेडिंग कंपनी के नाम बीएसएनएल विभाग ने 132.36 रुपए का बिल भेज दिया है। नई धान मंडी स्थित ट्रेडिंग कंपनी के संचालक निशचल जैन का कहना है कि दिसंबर माह में कनेक्शन के लिए विभाग में आवेदन किया था। इसके बाद विभाग ने कनेक्शन की बात कह फार्म ही निगल गए और न ही डिमांड नोटिस भेजा। जैन ने बताया कि 01508-233121 नंबर का बिल दर्शाते हुए बिल मेरे नाम पर भेज दिया गया, जबकि कनेक्शन हुआ ही नहीं। इसी तरह वार्ड 24 निवासी सहारण ने बताया कि गत वर्ष मेरे नाम भी बिल भेज दिया गया, कनेक्शन का कोई प्रूफ नहीं होने से विभाग इस संबंध में कोई जानकारी लेने नहीं आया। 
विभाग ने डिमांड नोटिस भेजा नहीं, भेज दिया बिल 
बिल की करेंगे पड़ताल 
"मुझे मामले की जानकारी नहीं है। कंप्यूटर त्रुटि के कारण ऐसा हो सकता है। कर्मचारी जांच करेंगे अन्य बिलों की भी पड़ताल की जाएगी।"  एसके गोयल, बीएसएनएल, पीलीबंगा 

No comments