Header Ads

test

मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

पीलीबंगा। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तीन वर्ष पुराने मामले में मंगलवार को एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया। 
थाना प्रभारी रामेश्वरलाल सहारण के अनुसार नेहरू धर्मशाला रोड स्थित गणपति मेडिकल स्टोर के संचालक वार्ड 7 निवासी गणेश लखोटिया के खिलाफ 22 अप्रेल 2009 को एनडीपीएस एक्ट के तहत नशीली दवाओं का कारोबार करने के आरोप में मामला दर्ज किया था।मेडिकल स्टोर में काम करने वाले वार्ड 23 निवासी  प्रेम कुमार पुत्र हरीराम जाट के कब्जे से पुलिस ने नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाइयों का एक कार्टन जब्त किया था।

स्टोर संचालक ने दवाइयां व çब्ाल्टी पर अपने हस्ताक्षर होने से इंकार कर दिया।  इस पर पुलिस ने गणेश लखोटिया के हस्ताक्षरों को फोरेंसिक जांच के लिए जयपुर भिजवाया।जांच रिपोर्ट में बिल्टी पर गणेश लखोटिया के ही हस्ताक्षर होने की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। इधर, प्रेम के परिजनों ने संचालक गणेश लखोटिया पर मामले में उसे फंसाने का आरोप लगाया है।

No comments