नाला निर्माण की जांच, हुई कहासुनी
पीलीबंगा | कस्बे में 90 लाख की लागत से टीसीआईएल कंपनी की ओर से पत्रकार मार्ग पर निर्माणाधीन नाले की गुणवत्ता के लिए बुधवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग हनुमानगढ़ से आई टीम ने निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता मोहन सिंह ने बुधवार शाम मौके पर जाकर नाळा निर्माण का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित ठेकेदार व पालिका के जेईएन महेंद्रसिंह हांडा से निर्माण की जानकारी ली। इसके बाद टीम ने नाला निर्माण में प्रयुक्त की गई सामग्री के सैंपल लिए और जांच के लिए लेबोरेट्री भिजवाया। इस मौके पर मौजूद पार्षद राजकुमार सुथार व शिकायतकर्ता मनफूल नाखानी की संबंधित ठेकेदार से तीखी तकरार भी हुई। दोनों में कहासुनी हो गई। इस दौरान अधिकारियों ने समझाइश कर दोनों पक्षों को शांत किया। शिकायतकर्ता मनफूल ने पालिका पर शिकायत वापिस लेने के लिए राजनैतिक दवाब डालने का आरोप लगाया। इस मौके पर कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी अल्लादीन खां सहित कंपनी के प्रतिनिधि, पार्षद गौरीशंकर, सतपाल व लेखराज धानका आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि नाळा निर्माण में अमानक सामग्री की जांच के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव मनफूल राम ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था।
Post a Comment