Header Ads

test

सेना के अधिकारी जाखड़ांवाली में आज बाटेंगे मुआवजे की राशि

पीलीबंगा | गत वर्ष अप्रैल माह में सेना द्वारा आप्रेशन 'विजय भव' के तहत किए गए युद्धाभ्यास के दौरान कृषि भूमि एवं फसलों के नुकसान की बाट जोह रहे पंचायत समिति क्षेत्र की पंचायत जाखड़ावाली के प्रभावित काश्तकारों को भी तहसील कार्यालय में उनकी मुआवजा राशि के चैक वितरित किए जाएंगे। तहसीलदार अशोक शर्मा ने बताया कि गुरुवार को जाखड़ावाली क्षेत्र के चक 13 एसपीडी(ए), (बी), 3 बीएचएम(ए), 3 बीएचएम (डी), 12 एसपी (डी), 9 जेडडब्ल्यूडी, 4 बीएचएम, 12 व 13 एमडब्ल्यूएम, चक 8 जेडडब्ल्यूएम के काश्तकारों को सेना के अधिकारियों द्वारा मुआवजा राशि के चैक वितरित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि दैनिक भास्कर ने मंगलवार के अंक में 'पीलीबंगा में मिला मुआवजा, जाखड़ांवाली में इंतजार' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसके बाद सेना केे अधिकारियों ने क्षेत्र के प्रभावित काश्तकारों को मुआवजा राशि के चैक देने की घोषणा कर दी। 

No comments