सम्मेलन की तैयारियों में जुटे बसपा कार्यकर्ता
पीलीबंगा | बसपा पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन 30 मार्च को है। इसकी तैयारियां जारी है। रविवार को बसपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र मेघवाल के साथ विधानसभा प्रभारी रामप्रताप कांवलिया, विधानसभा अध्यक्ष रणजीत बैलाण, महासचिव रेवतारमा गुणपाल व बहादुर राम जिनागल आदि ने क्षेत्र के गांव कालीबंगा, देवनगर, पंडितावाली, जाखड़ांवाली, रावतसर, चाईंया, 19, 20 व 13 एस पीडी व बड़ोपल आदि गांवों में कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। कांवलिया ने बताया कि आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरारी सिंह व विशिष्ट अतिथि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवानसिंह बाबा होंगे।
Post a Comment