सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत
पीलीबंगा। मोटर साइकिल पर परीक्षा देने जा रहे दो युवकों की गुरूवार सुबह 18 एसपीडी के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों की पहचान माणकथेड़ी निवासी राम अवतार (22) पुत्र बलराम सहारण व अरविन्द (20) पुत्र परथुराम मेघवाल के रूप में हुई हैं। पुलिस के अनुसार माणकथेड़ी निवासी राम अवतार व अरविंद गुरूवार दोपहर 12 वीं की परीक्षा देने के लिए मोटर साइकिल से जाखड़ांवाली परीक्षा केंद्र पर जा रहे थे।
जब वे 18 एसपीडी के समीप पहुंचे तो अचानक मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के समीप स्थित पुलिया से टकरा गया। हादसे में छात्र रामअवतार की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी अरविन्द गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एम्बूलेंस से यहां राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ चिकित्सालय रेफर कर दिया।
हनुमानगढ़ चिकित्सालय में उपचार के दौरान अरविंद की भी मौत हो गई। सहायक उपनिरीक्षक घुक्कर सिंह ने बताया कि राम अवतार के पिता बलराम जाट के बयान पर दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Post a Comment