जहरखुरानी के शिकार का बयान दर्ज
पीलीबंगा | अवध आसाम एक्सपे्रस में मंगलवार रात लालगढ़-हनुमानगढ़ के बीच जहरखुरानी के शिकार अधेड़ का जीआरपी ने गुरूवार को बयान दर्ज किया। पीलीबंगा निवासी मुरलीधर शर्मा (50) ने जीआरपी को बताया कि वह लालगढ़ से पीलीबंगा आ रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति उसके साथ बैठा था। उससे सेंट जैसे तीखे पदार्थ की महक आ रही थी।
पदार्थ की गंध के असर से वह धीरेरां स्टेशन के पास बेसुध होकर सो गया। घटना के बाद उसके हाथों से तीन सोने की अंगूठियां व जेब से साढ़े बारह हजार रूपए गायब हैं। जीआरपी थाना प्रभारी लालाराम के अनुसार वारदात बीकानेर जिले में होना पाया गया है। इसलिए रिपोर्ट बना कर बीकानेर भेजी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पीलीबंगा निवासी मुरलीधर अपने पुत्र रतनलाल (18) के साथ मंगलवार रात लालगढ़ से पीलीबंगा आ रहा था। दोनों विवाह से लौट रहे थे। इस दौरान रतनलाल सो गया था और मुरलीधर जहरखुरानी का शिकार हो गया। वारदात का पता पीलीबंगा के पास लगा। इस पर बेहोश मुरलीधर को जंक्शन स्टेशन पर उतारा गया और अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसे गुरूवार को होश आया।
Post a Comment