Header Ads

test

राज्य सरकार ने दिया पुनर्वास का आदेश

पीलीबंगा। अतिक्रमण अभियान में बेघर होने वाले परिवारों के पुनर्वास को लेकर राज्य सरकार ने पालिका को आदेश दिए हैं। पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने बताया कि सरकार की ओर से सोमवार को जारी हुए आदेशों से लोगों को राहत मिलेगी।

इधर, शेष रहे अतिक्रमणों को हटाने की समयावघि बढ़ाने के मामले में पालिका के आग्रह पर न्यायालय ने तीन माह का और समय दिया है। इससे पालिका को राहत मिली है। उल्लेखनीय है कि पालिका को शेष अतिक्रमण एक मार्च तक हटाने थे लेकिन पालिका समयावघि में अतिक्रमण नहीं हटा सकी उसका कारण था बेघरों को पुनर्वास करने की योजना। पालिका बेघर होने वाले प्रति परिवार को पालिका की ओर से प्रस्तावित वार्ड 4, 5 व 23 में 18 गुणा 37 फीट के भूखंड आवंटित करेगी।

प्रयासों से मिली राहत
विधायक आदराम मेघवाल व पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा के प्रयासों से ही राज्य सरकार ने बेघर होने वाले परिवारों को राहत देने की घोषणा की। उपशासन सचिव सरकार के इस आदेश पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, विधानसभा यूथ उपाध्यक्ष डॉ. रफीक लोदी, प्रदेश प्रतिनिघि जसपालसिंह वडिंग,  पार्षद विनोद सैन व गौरीशंकर ने खुशी जाहिर की।

No comments