Header Ads

test

भूमि बहाल कराने पर किसान हुए खुश

पीलीबंगा| विधानसभा क्षेत्र के गांव बड़ोपल, बड़ोपल बारानी, चक ठाकरूवाला, मानकथेड़ी व घग्घर फलड़ क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने शुक्रवार को विधायक आदराम मेघवाल के मोधूनगर स्थित आवास पर पहुंचकर विधायक का आभार जताया। किसानों ने बताया कि विधायक ने उनके क्षेत्र में कृषि भूमि पर लगे तलवान पर रियायत दिलाने, बड़ोपल क्षेत्र में पुराने काश्तकारों को भूमि पुन: बहाल करवाने, बड़ोपल बारानी को विद्युत संबंध से जुड़वाने व 18 एसपीडी नहर के विस्तार करवाने पर ग्रामवासियों व किसानों में काफी खुशी का माहौल है। उन्होंने विधायक की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि विधायक किसानों के लिए काफी सराहनीय कार्य करवा रहे हैं। विधायक के आवास पर पहुंचे किसानों में बड़ोपल ग्राम पंचायत सरपंच नंदलाल भादू, पंच बुधराम कुम्हार, कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष पति बेगराज गोदारा, पार्षद सुभाष गोदारा, भूतपूर्व पंच गुरनाम सिंह, विजय मूंड, चिमनाराम मेघवाल, रामस्वरूप मेघवाल, भादरराम सहारण, जीत सिंह, प्रकाश कस्वां, भूप सिहाग, कृषि उपज मंडी डायरेक्टर जितेंद्र गोयल आदि थे। 

No comments