Header Ads

test

कृष्ण जैन फिर बने अध्यक्ष

पीलीबंगा।  श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ आंचलिक समिति के सालाना चुनाव में कृष्ण जैन को पुन: अध्यक्ष चुना गया है। जंक्शन स्थित तेरापंथ भवन में हुई बैठक में सालाना लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। प्रतिनिधियों ने गुरुदेव महाश्रमण के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पीलीबंगा व फाजिल्का अंचल की प्रस्तावित यात्रा की तैयारी पर चर्चा की। बैठक में अमृत सांसद विजय दुग्गड़, महामंत्री संजय बांठिया, भगवान दास बंसल, मूलचंद बांठिया, शांतिलाल गंग, प्रकाश सिरोहिया, राजेंद्र पारख, विजय लूणावत, सुभाष बांठिया, राजेंद्र बैद, अमित जैन, नरेंद्र गुप्ता, शांति लाल बैद, शंकर सुराणा, अजय पारख आदि ने विचार व्यक्त किए। जंक्शन सभा के अध्यक्ष विजय लूणावत ने आभार जताया। 

No comments