Header Ads

test

'आदमी को ढूंढता है आदमी'

पीलीबंगा | अखिल भारतीय साहित्य परिषद, श्री जय लक्ष्मी साहित्य कला व नाटक मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मंच के कला भवन में पाक्षिक काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। साहित्यकार निशांत की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत व्याख्याता देवाराम कालड़ा थे। गोष्ठी में कवि व वास्तुविद बलविंद्र भनौत ने 'सत्ता बदली क्या भाग बदलेंगे' कविता सुनाकर वर्तमान राजनैतिक परिवेश पर कटाक्ष किया। कवि गणेश जैन ने 'आदमी को ढूंढता है आदमी', विजय बवेजा ने 'बदले की भावना में जीता है आदमी', गजल गायक नवदीप भनौत ने नवाज की गजल 'रास्ते मुसाफिर का खुद इंतजार करते है' तथा साहित्यकार निशांत ने विख्यात साहित्यकार चंद्रसिंह बिरकाली की कविताएं 'लू' एवं 'बादली' सुनाकर माहौल को साहित्य मय कर दिया। व्याख्याता विशाल चौहान ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए ऐसे आयोजनों के लिए परिषद व मंच की सराहना की। गोष्ठी में ओमप्रकाश सैन, प्रवीण चौटाला, सुंदर अरोड़ा, गोङ्क्षवदराम अग्रवाल, नरेंद्र वर्मा, कृष्ण कुमार व विशाल बंसल मौजूद थे। गोष्ठी का संचालन विजय बवेजा ने किया। 

No comments