Header Ads

test

बच्चों ने कराया ब्रेन हंट में रजिस्टे्रशन

पीलीबंगा | शनिवार को जीजीएस पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में 203 बच्चों ने ब्रेन हंट पुस्तिका में रजिस्ट्रेशन करवाया। संस्था अध्यक्ष हरी राम भादू व शाला प्रधानाध्यापक मनोज वर्मा के नेतृत्व में एसएमडी सिटी प्रभारी जितेंद्र गुप्ता ने विद्यार्थियों को ब्रेन हंट से संबंधित जानकारी दी। भास्कर के एसएमडी प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि ब्रेन हंट की मॉडल्स पुस्तिका संबंधित जानकारी के लिए 9649116000 एवं भादरा में ब्रेन हंट के लिए अतुल शर्मा 9672990704 के नंबर पर संपर्क कर सकते है।  

No comments