तरुण संघ के तत्वावधान में हुआ 'पारितोषिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह'
पीलीबंगा | गांव में बुधवार को समाजसेवी संस्था तरुण संघ के तत्वावधान में हुए 'पारितोषिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह' हुआ। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख शोभासिंह डूडी थी। उन्होंने कहा कि युवा सकारात्मक सोच के साथ स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना सहयोग दें। सामाजिक बुराइयों से दूर रहे। इस मौके पर उपजिला प्रमुख शबनम गोदारा, पंचायत समिति प्रधान काका सिंह, हनुमानगढ़ पंचायत समिति उपप्रधान राजेंद्र प्रसाद, समारोह अध्यक्ष सरपंच रामू राम बेनीवाल ने भी विचार रखे। अध्यक्ष प्रहलाद फगोडिय़ा ने स्वागत भाषण व महासचिव राजेश गरूवा ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर हुई गीत प्रतियोगिता में हणुताराम प्रथम व गौतम मोदी द्वितीय तथा सामूहिक नृत्य में अंजना ग्रुप सादुलशहर प्रथम व रॉक स्टार क्लब पीलीबंगा द्वितीय रहा। हास्य कलाकार हरीश हैरी व अशोक कतला ने हास्यरस से भरपूर चुटकुले सुनाकर दर्शकों को खूब हंसाया। पंजाबी भांगड़ा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। इस दौरान समारोह में संघ का सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता का पुरस्कार सुरेश सैन को मिला। शिक्षा व खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को तरुण संघ सीनियर व ग्राम शाखा की ओर से भी सम्मानित किया गया। समाज सेवी बख्तावरसिंह पटवारी ने प्रत्येक प्रतिभागी को अपनी ओर से नकद पुरस्कार दिया।
Post a Comment