Header Ads

test

'फाग महोत्सव 2012' का शुभारंभ

पीलीबंगा |सांग समिति के तत्वावधान में 'फाग महोत्सव 2012' का शुभारंभ मंगलवार देर रात्रि मदनलाल बांसल के प्रतिष्ठान के समक्ष पूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वरलाल पेड़ीवाल ने पूजा-अर्चना कर किया। उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए खुशी जताई कि गत कई वर्षों से समिति कलाकारों द्वारा कस्बे में राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम पेश किए जाते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित अशोक जोशी व अंजनी भारद्वाज ने की। इस अवसर पर सांग समिति के कलाकारों ने चंग की थाप पर 'धोलागढ़ में राज भवानी को रे', 'राजा बल के दरबार में सजी होली रे', 'मत मारो रे मोहन लग ज्यासी रे' व 'मैं तो सिम रू देव गणेश' आदि गीत सुनाकर वातावरण को रस मय कर दिया। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश पेड़ीवाल ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद समिति सचिव अशोक खदरिया ने मालचंद सारस्वत, चौथमल सैनी, बांसुरी वादक संतोष, अंजनी भारद्वाज, नंदकिशोर स्वामी, अशोक जोशी, हुक्माराम सैनी, भंवरलाल, नंदी ,खदरिया, सांवर मल तावणिया व अर्जुन जोशी आदि कलाकारों का स्वागत किया। अंत में प्रवक्ता अंजनी भारद्वाज ने आगंतुकों का आभार जताया। 

No comments