Header Ads

test

हनुमानप्रसाद अध्यक्ष मांगीलाल उपाध्यक्ष :व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन

 पीलीबंगा  | नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर बुधवार को नवीन मंडी यार्ड परिसर स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में हुए चुनावों में हनुमानप्रसाद रोहतकिया ने अध्यक्ष एवं मांगीलाल गर्ग ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। चुनाव अधिकारी डॉ. जेपी सिंह ने बताया कि बुधवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में हनुमान प्रसाद ने 246 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी हीरालाल गोलछा को 181 मतों से पराजित किया। गोलछा को मात्र 65 मत ही प्राप्त हुए। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए मांगीलाल गर्ग ने 210 मत प्राप्त कर विजय मरेजा को मात दी। विजय मरेजा को कुल 98 मत प्राप्त हुए जबकि तीन मत निरस्त हो गए। उल्लेखनीय है कि सचिव, उपसचिव व कोषाध्यक्ष पद पर पूर्व में ही क्रमश: सूर्यप्रकाश राठी, जितेंद्र कुमार बंसल व प्रदीप कुमार बोथरा को निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। परिणाम की घोषणा होते ही व्यापार मंडल कार्यालय के बाहर ही विजेता प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया। इसके बाद सभागार में निर्वाचन अधिकारी डॉ. जेपी सिंह ने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। समस्त कार्यकारिणी ने निष्ठा पूर्वक कार्य करने का भरोसा दिलाते हुए समस्त व्यापारियों का आभार जताया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। निवर्तमान अध्यक्ष बृजमोहन जिंदल ने अपने कार्यकाल में सहयोग के लिए समस्त व्यापारियों का आभार जताया। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमान प्रसाद ने समस्त व्यापारियों से सहयोग की अपील की। 

No comments