Header Ads

test

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

पीलीबंगा | समाज सेवी संस्था तरुण संघ जूनियर की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। प्रभारी मनप्रीत सिंह ने बताया कि इसमें ओपन वर्ग में अमित कुमार अजाड़ीवाल प्रथम, रामेश्वरलाल द्वितीय व प्रेम स्वामी तृतीय रहे। वरिष्ठ वर्ग में परमवीर सिंह प्रथम, प्रकाश यादव द्वितीय व एनोस सिंह तृतीय तथा कनिष्ठ वर्ग में गरिमा मांझू प्रथम, इश्मीत सिंह द्वितीय व केवल जीत सिंह तृतीय स्थान पर रहे। संस्था अध्यक्ष सौरभ भनोत ने बताया कि इसके सभी विजेता प्रतिभागियों को संस्था के आगामी कार्यक्रमों में पुरस्कृत किया जाएगा। 

No comments