अधिकारियों ने किया अतिक्रमणों का निरीक्षण
पीलीबंगा |क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में शेष चिह्नित अतिक्रमणों को हटाए जाने को लेकर वरिष्ठ नगर नियोजक सुग्रीव सिंह बीकानेर ने सोमवार को यहां प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों के साथ चिह्नित अतिक्रमणों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर पालिका की रिक्त भूमि का जायजा लिया। इसके बाद बेघर परिवारों को पुनर्वास दिए जाने को लेकर पालिका व जिले के कार्यवाहक जिला कलेक्टर बीएल मेहरड़ा की अध्यक्षता में बैठक ली। इसमें पालिका द्वारा चिन्हित किए गए अतिक्रमणों पर चर्चा के अलावा बेघर होने वाले परिवारों को पुनर्वासित करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। उधर, दूसरी तरफ एसडीएम करतार सिंह मीणा ने बताया कि आठ फरवरी से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जाएगा। बैठक में अधिशाषी अधिकारी संतलाल मक्कड़, तहसीलदार अशोक शर्मा, जेईएन तरसेम कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा कई कर्मचारी मौजूद थे।
Post a Comment