आमरण अनशन की चेतावनी दी
पीलीबंगा | हरिजन व लुहार बस्ती के परिवारों को पालिका प्रशासन द्वारा जबरदस्ती बेघर किए जाने पर बस्ती के वाशिंदों ने आमरण-अनशन पर बैठने की चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया हैं। वार्ड 14 निवासी राजेश कुमार सचदेवा ने पत्र में बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा उच्च न्यायालय के फैसले की अनुपालना में चिह्निकरण गलत किया गया है। इस संबंध में पालिका को कई बार अवगत करवाने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है। उन्होंने बस्ती के लोगों का आक्रोश देखते हुए बेघर हुए व अतिक्रमण की जांच कराने के लिए सीएम को पत्र भिजवाया है। उन्होंने बताया कि इसमें पालिका कर्मचारियों पर कार्रवाई करने, नगरपालिका का वर्ष 2006 से 2012 तक का पूरा रिकार्ड जब्त कर उसकी सीबीआई से जांच करवाने, जांच कर कर्मचारियों को निलंबित करने, पूर्व में बसी वार्ड दस व 14 की हरिजन बस्ती तथा वार्ड 16 व 17 में स्थित लुहार बस्ती के निवासियों को पट्टे जारी करने सहित कई मांगें शामिल हैं।
Post a Comment