'राहे कंटीली हम चलते रहेंगे'
पीलीबंगा | अखिल भारतीय साहित्य परिषद, श्री जय लक्ष्मी साहित्य कला व नाटक मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कला भवन में पाक्षिक काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसके विशिष्ट अतिथि महावीर भाखर थे। जबकि अध्यक्षता वास्तुविद व कवि बलविंद्र भनोत ने की। गोष्ठी में गजल गायक नवदीप भनौत ने कुंवर बेचैन की गजल 'जिंदगी यूं भी चली मीलों तक' सुनाकर लोगों को भाव-विभोर कर दिया। लेखक विजय बवेजा ने राजस्थानी क्षणिका 'ओ है टोल टैक्स नाको, फेर आगे जाओ पहले हठे टेको माथो' सुनाकर खूब हंसाया। बलविंद्र ने 'राहे कंटीली हम चलते रहेंगे' सुनाकर सभी को अपना कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। ओमप्रकाश सैन ने मंच के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंच नए कलाकारों व प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का अनूठा कार्य कर रहा है, यह प्रशंसनीय योग्य है। महावीर भाखर ने मंच की प्रशंसा की और साहित्य की अलख जगाने का आह्वान किया। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार बिश्नोई, श्याम सुंदर, प्रवीण चौटाला व विशाल बंसल आदि ने विचार रखे। मंच संचालन विजय बवेजा ने किया। इसके बाद गोष्ठी में बलङ्क्षवद्र भनोत के ताऊ देशराज के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनके दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई।
Post a Comment