आरयूबी का निर्माण शीघ्र शुरू करें : वर्मा
पीलीबंगा |माकपा तहसील कमेटी की बैठक माकपा कार्यालय में कामरेड गोपाल बिश्नोई की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य व जिला सचिव रामेश्वरलाल वर्मा ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पाॢटयां किसान विरोधी व दोनों की नीतियां एक जैसी ही हैं। किसानों की 90 दिन की नहरबंदी एवं अघोषित विद्युत कटौती, फोरलेन मार्ग में भ्रष्टाचार, टोल-टैक्स व क्षेत्र में मनरेगा कार्य बंद पड़े है। इसके लिए 28 फरवरी 2012 को श्रीगंगानगर में रैली आयोजित करने का निर्णय लिया। वक्ताओं ने कहा कि माकपा ही किसान, मजदूर व विद्यार्थी नौजवानों के हकों के लिए संघर्ष करने वाली पार्टी हंै। इस दौरान माकपा के तहसील सचिव मनीराम मेघवाल, पंचायत समिति उप प्रधान कमला मेघवाल, माकपा के कार्यवाहक सचिव गोपाल बिश्नोई, खेत मजदूर यूनियन अध्यक्ष लालचंद, महेंद्रसिंह, नवीन बजाज व बग्गाङ्क्षसह आदि ने विचार रखे। मनीराम मेघवाल ने कहा कि श्री गंगानगर की रैली के लिए तहसील क्षेत्र के सभी गांवों में माकपा की सभाएं होंगी, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके अलावा मनरेगा कार्य अविलंब शुरू करवाने तथा 34 एसटीजी में स्वीकृत आरयूबी का निर्माण शीघ्र शुरू करने, पानी-बिजली, सड़कों के मुद्दों को लेकर भी संघर्ष की रणनीति तय की गई। |
Post a Comment