शेष रहे अतिक्रमणों को हटाया
पीलीबंगा | माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत प्रशासन ने गुरुवार को भी शेष रहे अतिक्रमणों को हटाया। साथ ही मलबे को उठवाया और मलबे से बंद हुई सड़कों, गलियों व सार्वजनिक स्थानों को खाली करवाया गया। वहीं बुधवार को वार्ड सात में तोड़ी गई श्री गौ सेवा आश्रम समिति द्वारा संचालित गौशाला का मलबा उठवाकर भी जगह खाली करवाई गईं। गौशाला में रखे गए गोवंश को डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक पीलीबंगा के अनुयायियों के सहयोग से ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर वार्ड चार में स्थित श्री गौशाला सेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला में भिजवाया गया। इस दौरान प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन के सतर्कता विभाग में विचाराधीन प्रकरणों पर भी कार्रवाई करते हुए वार्ड चार व 19 में सड़कों की जगह पर स्थित कब्जों को आम सहमति से हटवाकर रास्तों को खुलवाया। उपखंड अधिकारी करतार सिंह मीणा ने बताया कि शेष रहे अतिक्रमणों में आवासीय अतिक्रमण शामिल हैं। जिन्हें बेघर होने वाले परिवारों के पुनर्वासित होने के उपरांत प्रारंभ किए जाने वाले द्वितीय चरण के अभियान में हटा दिया जाएगा। गुरुवार की कार्रवाई में तहसीलदार अशोक शर्मा, थाना प्रभारी रामेश्वरलाल सहारण, आर.ए.सी. कमांडर दुर्गपाल राजपुरोहित, ई.ओ. संतलाल मक्कड़ सहित प्रशासन, पुलिस व नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment