Header Ads

test

'एक माह से नहीं हुई गैस आपूर्ति'

डबलीराठान | रसोई गैस आपूर्ति की गड़बड़ाई स्थिति से उपभोक्ता तकरीबन एक माह से परेशान है। समस्या से निजात दिलवाने के लिए शहीद भगत सिंह यूथ क्लब ने जिला रसद अधिकारी को गुरुवार को ज्ञापन प्रेषित किया। उनका कहना था कि भारत गैस की एजेंसी खुलने के बाद पीलीबंगा की इंडेन एजेंसी द्वारा डबली राठान में गैस की सप्लाई बंद कर दी गई है व भारत गैस की एजेंसी में उपभोक्ताओं के कनेक्शन ट्रांसफर नहीं होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में नए गैस कनेक्शन के साथ अतिरिक्त समान न दिए जाने के लिए भी गैस एजेंसियों को पाबंद करने की मांग की गई है। 

No comments