Header Ads

test

नागरिक सेवा केंद्र से ग्रामीणों को मिलेगी सुविधाएं

गोलूवाला | स्थानीय सिहागान पंचायत के नागरिक सेवा केंद्र की सेवाएं गुरुवार से पंचायत परिसर में नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में शुरू हो गई। समारोहपूर्वक हुए उद्घाटन में केंद्र की संचालिका पूनम ओझा ने बताया कि केंद्र पर जनता के लिए बिजली टेलीफोन के बिल जमा करवाने के अलावा मूल निवास जाति एवं आय प्रमाण-पत्र आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे डूंगर राम नायक ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया एवं उन्होंने केंद्र का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी सेवा केंद्र पर लोगों को सुविधा मुहैया करवाने वाला संभाग का यह पहला नागरिक सेवा केंद्र है। कार्यक्रम में जीव जंतु कल्याण अधिकारी दलीप वर्मा ,विद्युत वितरण निगम के सहायक लेखा अधिकारी नरेंद्र लोहठ,कैशियर राजकुमार स्वामी, राजकीय पशु चिकित्सालय प्रभारी डा.सुधीर नारंग आदि मौजूद थे। 

No comments