Header Ads

test

सेवा केंद्र हर ग्रामीण को देगा फायदा

गोलूवाला | राज्य सरकार नई योजनाएं क्रियांवित कर जनता के लिए विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। विशेष कर गांवों में विकास को बल मिल रहा है यह बात क्षेत्रीय विधायक आदराम मेघवाल ने कही। वे बुधवार को ग्राम पंचायत खाराचक काहनेवाला में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बीपीएल आवास योजना ,स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त वितरित की जाने वाली दवाइयों ,सहित अन्य योजनाओं का हवाला देते हुए इनका लाभ उठाने का आह्वान किया। इससे पहले सेवा केंद्र का विधायक ने उपस्थित लोगों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया उन्होंने काहनेवाला में वाटर वक्र्स की चार दीवारी देने की घोषणा की एवं चक 2टी के डब्ल्यू में उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पीलीबंगा पंचायत समिति के प्रधान काका सिंह ने भी संबोधित किया। सरपंच श्री मती महेंद्र कौर ने गांव की समस्या से विधायक को अवगत करवाया। कार्यक्रम में सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर सिहं सिद्धू ,पंचायत प्रसार अधिकारी भारत भूषण शर्मा ,एक्सईएन मनरेगा ज्ञान प्रकाश वर्मा,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पीलीबंगा सुखदेव सिहं जाखड़,थाना प्रभारी रणवीर सिंह बेनीवाल,हांसलिया सरपंच इस्माइल खां ,सचिव मगरूर सिंह इत्यादि मौजूद थे । विधायक ने चक 2 टी के डब्ल्यू में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक कमरा एवं बरामदे का लोकापर्ण किया। उमेवाला में सरपंच बल करण सिंह ने विधायक को गांव की समस्या से अवगत करवाया। मौके पर निवादान सरपंच पूर्ण राम डेलू, जिला परिषद सदस्य गीता देवी बरोड़ मौजूद थी। 

No comments