Header Ads

test

थाने में प्रशासन व सिख प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता


सिख समाज के प्रतिनिधियों ने सूरज मुनि के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस थाने के समक्ष प्रदर्शन किया। आक्रोशित सिख समाज के लोगों ने कहा कि जब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा वे यहां से नहीं हटेंगे। इस पर सिख समाज के प्रतिनिधियों व प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त जिला कलेक्टर बी.एल.मेहरड़ा, उपखंड अधिकारी करतार सिंह मीणा, तहसीलदार अशोक शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दलीप जाखड़, पुलिस उपाधीक्षक पवन मीणा व थानाधिकारी रामेश्वरलाल सहारण के साथ हुई वार्ता में मुकदमा दर्ज कर जांच करने पर सहमति हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दलीप जाखड़ ने मामले में मुकदमा दर्ज करने की बात से सिख संगत को अवगत करवाते हुए उनसे पुलिस व प्रशासन की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस बात से सिख संगत ने 'वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतेह' के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। इसके बाद हरङ्क्षवद्र सिंह पुत्र मोहर सिंह निवासी 19 एल.एल.डब्ल्यू. ने धाॢमक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व उन्माद भड़काने के आरोप में मुकदमा सूरज मुनि के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। तब कहीं जाकर सिख समाज के लोग शांत हुए। 

No comments