पीलीबंगा नगर पालिका का 18 करोड़ का बजट पारित
नगर परिषद हनुमानगढ़ के 77 करोड़ का बजट बिना चर्चा के एक मिनट में पारित हो गया। हालांकि बैठक करीब दो घंटे तक चली लेकिन बजट पर न तो विपक्ष ने बहस की और न ही सभापति ने प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया। हालांकि शहर की दूसरी समस्याओं पर पार्षदों की नोकझोंक जरूर हुई। इसी तरह हंगामे तथा शोर-शराबे के बीच पीलीबंगा नगर पालिका का 18 व रावतसर पालिका में 15 करोड़ का बजट पारित हुआ। नगर परिषद की बजट बैठक के दौरान विपक्षी पार्षदों ने कमेटियों के गठन पर मनमर्जी का आरोप लगाकर निंदा प्रस्ताव पारित किया। बजट में सफाई, रोशनी तथा पार्किंग व्यवस्था को लेकर विशेष उल्लेख नहीं होने से विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के पार्षद भी खफा नजर आए। अंग्रेजी में बजट प्रस्ताव मिलने पर कुछ पार्षदों ने बैठक में जमकर शोर-शराबा किया। नेता प्रतिपक्ष मदन बाघला ने तो यहां तक कह दिया कि पार्षद तथा आयुक्त भी प्रस्ताव को पढऩे में असमर्थ हैं। फिर पांचवीं पास पार्षदों के समझ कैसे आएगी? पार्षद देवेंद्र पारीक तथा उप सभापति कालूराम शर्मा ने मास्टर प्लान के तहत शहर में हुए कब्जों को हटाने की मांग की। इससे पूर्व सभापति सुरेंद्र कौर तथा आयुक्त किशनलाल गोस्वामी की अगुवाई में बजट बैठक की शुरूआत हुई।
Post a Comment