ज्ञापनों का तांता
पीलीबंगा। मारोहों में विद्यार्थी मित्रों ने मांगों के समर्थन में मंत्री को ज्ञापन दिया। विधानसभा क्षेत्र के यूथ उपाध्यक्ष रफीक लोदी व रामचंद्र सहू ने हांसलिया सड़क का पुनर्निर्माण तथा रावतसर रेल फाटक पर ओवरब्रिज की मांग की। एतिहासिक गौरव संरक्षण समिति के सुनील झोरड़ ने कालीबंगा में पेजयल समस्या व खुदाई स्थल के विकास, अमरपुरा के ग्रामीणों ने रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण, लुढाणा में कल्याण भूमि की चारदीवारी निर्माण, सरपंच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बलवीरसिंह सिद्धू ने पंचायतों की समस्याएं निराकरण की मांग पर ज्ञापन दिए।
Post a Comment