ग्रिड सब स्टेशन का लोकार्पण
पीलीबंगा। जिला प्रभारी मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने मंगलवार को अमरपुरा राठान, कमाना व डबली मिढा रोही में राजीव गांधी सेवा केन्द्रों लोकार्पण किया। उन्होंने कालीबंगा व बावरियां वाली ढाणी में ग्रिड सब स्टेशन का भी लोकार्पण किया। उन्होंने राजीव गांधी सेवा केन्द्रों को गांवों में सुविधाएं उपलब्ध कराने का अहम निर्णय बताया। बैनीवाल ने लोगों से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
Post a Comment