Header Ads

test

मंडी शुल्क दिए बगैर चलता है व्यापार

पीलीबंगा। कस्बे के व्यापारियों द्वारा कृषि उपज मंडी समिति में मंडी शुल्क जमा कराए बगैर माल बेचने  व खरीदने का आरोप लगाते हुए सोमवार को नागरिकों ने तरसेम शर्मा के नेतृत्व में कृषि विपणन बोर्ड जयपुर के निदेशक को ज्ञापन प्रेषित किया। नागरिकों ने बताया कि 23 अक्टूबर 2011 से व्यापारियों द्वारा योजना बनाकर उचंती माल बेचा व खरीदाजारहा है।

उनका आरोप है कि व्यापारियों ने राज्य सरकार के कृषि विपणन प्रावधानों को ताक पर रखकर यह निर्णय लिया था। नागरिकों ने ऎसे व्यापारियों के लाइसेस तुरन्त प्रभाव से निलंबित तथा नए मंडी यार्ड में बनी दुकानों के आवंटन निरस्त किए जाने की मांग की है। ज्ञापन प्रति कृषि विपणन राज्यमंत्री गुरमीतसिंह कुन्नर व विधायक आदराम मेघवाल को भी प्रेषित की गई।

लगाए गए आरोप निराधार
'उचंती माल बेचने व खरीदने को लेकर लगाए गए आरोप निराधार है। मंडी में उचंती माल नहीं बेचने व खरीदने को लेकर व्यापारियों को पाबंद किया हुआ है इसके पर्याप्त सबूत व्यापारमंडल के पास हैं। यहां व्यापारियों द्वारा दो नम्बर का कारोबार नहीं किया जाता।' 
बृजमोहन जिंदल, 
अध्यक्ष, व्यापार मंडल, पीलीबंगा

No comments