Header Ads

test

'समय पर नहीं मिल रहा वेतन'

पीलीबंगा | राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ उपशाखा पीलीबंगा की एक बैठक रविवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पीलीबंगा में कालूराम वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 89 अंशदायी योजना के तहत बजट आबंटित करवाकर संबंधित शिक्षकों को अक्टूबर 2011 से बकाया वेतन का भुगतान करने, एस.एस.ए. मद से वेतन आहरण करने वाले अध्यापकों का वेतन समय पर दिलाने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों, पोषाहार एवं निर्माण कार्यों से मुक्त रखने, जनगणना आदि कार्यों के एवज में मिलने वाली पी.एल. का इन्द्राज संबंधित शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाओं में करने, प्रबोधकों से स्थायीकरण आवेदन आमंत्रित कर उनके स्थायीकरण आदेश जारी करने, वर्तमान में शालाओं में उपलब्ध भौतिक एवं मानवीय संसाधनों का विभाग व शाला प्रशासन द्वारा समन्वय स्थापित कर छात्र हित एवं शिक्षा स्तर में सुधार हेतु सर्वोत्तम उपयोग करने के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गईं। बैठक को बलजीत सिंह सरां, चुन्नीलाल, रामस्वरूप बारोटिया, बिहारीलाल वर्मा, जगदीशचंद्र शर्मा, जस राम भरनावा, रामगोपाल सहारण, गोपीराम वर्मा, मुकेश शर्मा व हजारी राम वर्मा ने भी संबोधित किया। 

No comments