Header Ads

test

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की उपशाखा के चुनाव संपन्न

पीलीबंगा |राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की उपशाखा के चुनाव रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चुनाव अधिकारी दौलत सिंह की देखरेख में सर्वसम्मति से हुए। जिसमें बनवारीलाल को सभाध्यक्ष, जगदीश कैंथ को उपसभाध्यक्ष, बलदेव सिंह को अध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह बराड़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जगदीश चंद्र व हरङ्क्षमदर कौर उपाध्यक्ष, जसङ्क्षवद्र सिंह माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि, रामकुमार घलोटिया को मंत्री, संतोष शर्मा महिला मंत्री, डॉ.भंवरलाल कड़ेला को कोषाध्यक्ष, राजेंद्र शर्मा को प्राध्यापक प्रतिनिधि, हंसराज राठौड़ को वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि, सुरेंद्र पाल को अध्यापक प्रतिनिधि व हरजीत सिंह को शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि चुना गया। कार्यकारिणी चुनाव के बाद पर्यवेक्षक सुनील कुमार ने समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवाईं। जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने सभी से एकजुट होकर संगठन हित में काम करने का आह्वान किया। कार्यकारिणी गठन के बाद बैठक में वर्ष 2010 में संपन्न भारत साक्षर सर्वे में प्रतिनियुक्त अध्यापकों को मानदेय का भुगतान करने, वर्ष 2009-10 में क्रमोन्नत माध्यमिक विद्यालयों को यू.आई.डी. जारी कर वेतन व बजट की व्यवस्था करने एवं सभी संवर्गों के काॢमकों को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक वेतन भुगतान की व्यवस्था करने आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गईं। 

No comments