कंप्यूटर चोर गिरफ्तार
पीलीबंगा | पुलिस ने शनिवार रात्रि को सामुदायिक केंद्र के सामने पत्रकार मार्ग पर स्थित दुकान गुरु इनफोटैक से कंप्यूटर चोरी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अनुसंधान अधिकारी एएसआई घूकर सिंह ने बताया कि आरोपी अमन उर्फ एमपी पुत्र महेंद्र सिंह मजबी सिख, सुभाष ओड़ व मुकेश उर्फ मैक्स पुत्र साहब राम नायक निवासी पीलीबंगा को गिरफ्तार किया गया हैं। जिनकी निशानदेही पर चोरी किया गया करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान भी बरामद कर लिया गया हैं जबकि घटना में शामिल अन्य आरोपी मांगी व वीरू की तलाश जारी हैं। वहीं विगत 5 जनवरी 2012 को वार्ड नं.-4 के निवासी नक्षत्र सिंह के घर से भी लाखों रुपए के जेवर व नकदी चुरा ले जाने की घटना में शामिल सिरसा निवासी सोनू वाल्मीकि को भी पुलिस ने शनिवार रात्रि को सिरसा से गिरफ्तार कर लिया।
Post a Comment