व्यापार मंडल कार्यकारिणी के चुनाव : अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के लिए मुकाबला
पीलीबंगा। व्यापार मंडल कार्यकारिणी के 29 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन वापसी के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की गई। कार्यकारिणी में सचिव पद पर सूर्यप्रकाश राठी, उपसचिव पद पर जितेन्द्र बंसल तथा कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप बोथरा निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
मुख्य चुनाव अघिकारी डॉ. जेपी सिंह ने बताया कि सोमवार को नामांकन वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए हनुमान प्रसाद जैन व हीरालाल गोलछा तथा उपाध्यक्ष पद के लिए मांगीराम गर्ग व विजय कुमार मरेजा के बीच 29 फरवरी को मतदान प्रक्रिया से मुकाबला होगा। मतदान सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।
Post a Comment