Header Ads

test

नशा खिलाने वाली दो बहुएं गिरफ्तार

पीलीबंगा। कस्बे मे शनिवार रात सास-ससुर व पति को नशीली गोलियां खिला बेहोश कर फरार होने वाली दो बहुओं को पुलिस ने सोमवार को डबवाली से गिरफ्तार किया है। सहायक उपनिरीक्षक धर्मपाल ने बताया कि वार्ड 23 डबवाली निवासी सम्मी पत्नी विनोद व निक्की पत्नी रेशमसिंह झींवर ने शनिवार रात सास-ससुर व पति को सब्जी में नशीली गोलियां खिला दी। रात को सास नसीब कौर, ससुर श्यामसिंह व पति के बेहोश होने पर दोनों रेलगाड़ी से चली गई।

सोमवार को पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया। जांच अघिकारी के अनुसार वे घरेलू कलह से परेशान थी। सम्मी व निक्की ने पुलिस पूछताछ में केवल सब्जी में नशा देना बताया है। वे घर से कोई सामान व गहना नहीं ले गई। 

No comments