Header Ads

test

हटेंगे अस्थाई अतिक्रमण

गोलूवाला। यहां मुख्य सड़क अस्थाई अतिक्रमण से मुक्त होगी। इस सिलसिले में सोमवार को निवादान पंचायत के पंचायत भवन में सरपंच पूर्णराम डेलू की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में पंचायत प्रतिनिघियों के अलावा मैन रोड के दुकानदारों व थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने भाग लिया। इसमें मैन रोड की दुकानों के आगे थड़ी लगाकर सामान बेचने वाले दुकानदारों ने अपना सामान हटाकर सड़क को अस्थाई अतिक्रमण से मुक्त करने की सहमति दे दी। बैठक में  निर्णय लिया गया कि दुकानदार आगामी दो दिन में अपनी दुकानों के आगे सड़क पर रखा सामान हटा लेंगेे। सड़क से सामान नहीं हटाने वाले दुकानदारों पर दो दिन बाद कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के बाद सरपंच पूर्णराम डेलू के नेतृत्व में उपसरपंच बृजलाल ढाका, कृषि उपज मंडी समिति उपाध्यक्ष सुभाष बेनीवाल वार्ड  पंच केसराराम स्वामी, रामस्वरूप बावरी, कमलनयन छींपा व कानाराम पूनिया ने मैन रोड की दुकानों के आगे अस्थाई अतिक्रमण को चिह्नित किया।

No comments