चोरी के मामले में दो गिरफ्तार
पीलीबंगा। वार्ड 24 में 4 जनवरी को एक मकान से आभूषण व अन्य कीमती सामान चुराने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को बुधवार शाम को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर भेजा गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवक वार्ड 25 निवासी अमनकुमार (20) पुत्र रमेश कुमार तथा वार्ड 4 निवासी सोनू (22) पुत्र ओमप्रकाश है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में गिरफ्तार सुभाष ओड फिलहाल हनुमानगढ़ जेल में है। जिस पर अन्य मामलों में भी संलिप्त होने के आरोप है। शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में मुख्य आरोपी सतीश अरोड़ा व मांगीलाल लुहार फरार हैं।
Post a Comment