Header Ads

test

तावणिया चार मतों से हुए निर्वाचित


पीलीबंगा | बार संघ में हुए चुनाव में रामस्वरूप तावणिया ने चार मतों से प्रतिद्वंद्वी को परास्त किया। उन्होंने अर्जुनसिंह नरूका को हराया। अध्यक्ष पद के लिए कुल 110 वोट डाले गए जिनमें से रामस्वरूप तावणिया को 57 व अर्जुनसिंह नरूका को 53 मत मिले। बुधवार को सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट रामावतार सोनी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव व कोषाध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बीएल मेहरड़ा, उपखंड अधिकारी करतार सिंह मीणा आदि मौजूद थे। 


No comments