Header Ads

test

नालियों के ऊपर रखे जाएं फेरो कवर

पीलीबंगा | कस्बे के विभिन्न वार्डों एवं मुख्य मार्गों पर नाले-नालियों के ऊपर बनी पुलियों की स्थिति बदतर स्थिति में है। राहगीरों व वाहन चालक परेशान है। पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते इन पर लगे फेरो कवर भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जो हर पल हादसे को निमंत्रण देते रहते है। कई पुलियों पर तो फेरों कवर लगे ही नहीं। कोहरे, धुंध व सर्द रातों के अंधेरे में यह वार्डवासियों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। पत्रकार मार्ग, खरलियां रोड, तहबाजारी मार्केट, फैक्ट्री रोड सहित वार्ड तीन, 4, 7, 8, 9, 10, 16, 21 व 25 में पुलियों की स्थिति बेहद नाजुक है। नागरिकों ने बताया कि पालिका प्रशासन के समक्ष विरोध जताने पर ही समस्या का समाधान किया जाता है, लेकिन कुछ दिनों के लिए। जबकि आधी पुलियां वैसे ही पड़ी रहती हैं। वेदप्रकाश, सुखदेव परमदीप सहित कई जनों का कहना है कि पालिका निर्देश तो जारी करती है, लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के चलते वार्डों में अव्यवस्थाएं पैदा हो जाती है। इसके लिए नगर पालिका को कार्य की समय सीमा तय कर देनी चाहिए। 

No comments