Header Ads

test

संघ की संभाग स्तरीय बैठक 19 फरवरी को

पीलीबंगा | स्वयंसेवी निजी शिक्षण संस्थान तहसील इकाई की बैठक रविवार को प्रकाश मॉडल स्कूल में बद्रीप्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में हुई। तहसील अध्यक्ष कुलदीप भांभू ने कहा कि पूरे जिले के विद्यालयों को आरटीई के तहत थोपे गए वेवजह के नियमों का विरोध करने के लिए एकजुटता का प्रदर्शन करना होगा। इसके लिए जिला संघ की स्मारिका का प्रकाशन, संपूर्ण जिले के विद्यालयों को एक सूत्र में पिरोने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर संघ के पवन बांगड़वा, कुलवेंद्र मलेठिया, हरी राम भादू, जगदेव सिंह, छतर सैन झोरड़, रामजस फगोडिय़ा, अमरीक सिंह, मदन सिंगाठिया व महेंद्र बिश्नोई आदि मौजूद थे। इसके अलावा आगामी 19 फरवरी को 18 एस पीडी के ओएसिस इंटरनेशनल स्कूल में संघ की संभाग स्तरीय बैठक होगी, जिसमें संभाग स्तर के सभी विद्यालय भाग लेंगे। 

No comments