चारदीवारी का शिलान्यास
पीलीबंगा | राजकीय उप्रा विद्यालय ठाकुरवाला की चारदीवारी का शिलान्यास रविवार को हुआ। इस मौके पर ग्राम पंचायत बड़ोपल के सरपंच नंदलाल भादू, रामकुमार गोदारा, श्योनारायण सिहाग, रामलाल व प्र.अ. सिद्धार्थ सिहाग सहित शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे।
Post a Comment