Header Ads

test

प्रार्थना बस स्टैंड बनवाने की मांग

पीलीबंगा | कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर प्रार्थना बस स्टैंड बनाने व स्टैंड के लिए जगह की मांग को लेकर पुरानी मंडी के दुकानदारों ने बुधवार को एसडीएम करतार सिंह मीणा को ज्ञापन दिया। पूर्व पार्षद राजेंद्र पारीक, गोविंद लालवाणी व सुरेंद्र गांधी के नेतृत्व में मिले दुकानदारों ने लोगों की परेशानी को देखते हुए शीघ्र प्रार्थना बस स्टैंड बनवाने की मांग की। दुकानदारों ने बताया कि पुराने बस स्टैंड पर बसें नहीं रुकने से यहां के नागरिक व पुरानी मंडी के लोगों को करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। इस संबंध में कई बार प्रशासन को अवगत करवाया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि दुकानदारों ने एसडीएम द्वारा पूर्व में इस जगह को लेकर अधिशासी अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी। अधिशाषी अधिकारी द्वारा इस स्थान पर प्रार्थना बस स्टैंड बनाने के लिए जगह आवंटन को लेकर सकारात्मक रिपोर्ट दिए जाने के बावजूद मामले में उदासीनता बरती जा रही है। उधर, एसडीएम मीणा ने आरोपों को निराधार बताते हुए इस संबंध में बुलाई गई बैठक में उपस्थित कमेटी सदस्यों द्वारा पुराने बस स्टैंड पर प्रार्थना बस स्टैंड बनाए जाने पर सहमति नहीं होने की जानकारी दी। 

No comments