पीलीबंगा | साधु-संत राष्ट्र की धरोहर है। क्योंकि साधु आमजन को भारतीय सभ्यता व संस्कृति का बोध करवाते हैं। फूलों की तरह हमेशा समाज में खुशबू बिखरेते रहते हैं। ये विचार आचार्य राजेंद्रा नंद महाराज ने गुरुवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहे। आचार्य ने कहा कि राजनीति में धर्म जरूरी है। तभी नैतिकता रह सकेगी। राजनीति में अच्छे लोग आएंगे तो ही समाज का भला होगा। धर्म शब्द की व्याख्या करते हुए आचार्य ने बताया कि जो नैतिकता को धारण करे, वहीं धर्म है। स्वामी सुखदेव मुनि ने समाज में नशा व अपराध बढऩे पर चिंता जताई। समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नशा मुक्ति रथ यात्रा शुरू की गई है, अगले माह यह रथ हनुमानगढ़ पहुंचेगा। इस मौके पर पूर्व पार्षद राजेंद्र पारीक, इंद्र सैन मांझू, माणकचंद, विजय सहगल, अनूप गोदारा व लालचंद आदि लोग मौजूद थे। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर आचार्य श्री का क्रय-विक्रय सहकारी समिति डायरेक्टर आशारानी व रोबिन फंडा परिवार के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। |
Post a Comment