Header Ads

test

सहयोग से करवाया निर्धन कन्या का विवाह

पीलीबंगा | कस्बे के वार्ड 24 स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा, दुलमानी प्रबंधक कमेटी एवं साध-संगत के सहयोग से मंगलवार को एक निर्धन कन्या का विवाह करवाया गया। विवाह की रस्म सिख धर्म के अनुसार सम्पन्न करवाई गई। गुरुद्वारा कमेटी प्रधान रणजीत सिंह ने बताया कि इस शुभ कार्य में साध-संगत एवं कस्बे के गणमान्य लोगों इंद्र चंद्र चमडिय़ा, सुल्तान खान, विजय मलेठिया, अर्जुन टेलर्स, अमरचंद सोनी, खुशकरण सिंह, सुखचैन सिंह, गुरदर्शन सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा। 

No comments